What is Internet/इंटरनेट क्या है

Share:

What is Internet/इंटरनेट क्या है?

What is Internet,About Internet,Internet Searching,Internet Working,Internet ki Jankari
What is Internet
इंटरनेट क्या है? इंटरनेट क्यों बनाया गया? इंटरनेट किसने बनाया/किसने ख़ोज की? इंटरनेट कैसे काम करता है? इंटरनेट के कितने भाग है? इंटरनेट के क्या फ़ायदे और नुसकान हैं? इस ब्लॉग में पूरी जानकारी दी गई है।

What is Internet?/इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट एक दुसरे कम्प्यूटरों से जुड़ा बहुत बड़ा जाल है जो सर्वर के माध्यम से एक दुसरे की जानकारी को शेयर करने में मदत करता है। जिसमें हम किसी की भी जानकारी को हांसल कर सकते हैं। यह TCP/IP Protocol के माध्यम से दो कम्प्यूटरों के बीच स्थापित होता है। इंटरनेट विश्व का सबसे बड़ा जाल है जिसको हम इंटरनेट कहते है।

इंटरनेट क्यों बनाया गया?

इंटरनेट इसलिए बनाया गया है के हमे एक दुसरे को सन्देश भेजने  में आसानी हो,
इंटरनेट को पहले मिलिटरी के कामों के लिए बनाया गया था  और बाद में इसका इस्तमाल समाजिक कामों में होने लगा।

इंटरनेट किसने बनाया/किसने खोज की है?
What is Internet, Internet Searching, About Internet, Internet Working, Internet Techniques
What is Internet

इंटरनेट की खोज करने के पीछे कई लोगों का हाथ था। सबसे पहले  लियोनार्ड क्लेरॉक(Leonard Kleinrock)ने इंटरनेट बनाने की योजना बनाई बाद में 1962 में J.C.R Licklider ने उस योजना के साथ, रोबर्ट टेलर (Robert Taylor) की मदद से एक Network बनाया था। जिसका नाम (ARPANET)था।ARPANET को  TELNET नाम से 1974 में व्यावसायिक रूप से उपयोग में लाया गया।

सबसे पहले सन 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में  Advance Research Project Agency (ARPA) नाम का नेटवर्क लांच किया गया जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने के प्रयोग में लाया गया। सन 1971 में सबसे पहला Email Ray Tomlinson ने भेजा था। जैसे जैसे इसके फायदे का पता चलता गया वैसे वैसे ही इसका इस्तेमाल बढता गया। भारत में इन्टरनेट 80 के दशक मे आया था। सबसे पहले सन 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में  Advance Research Project Agency (ARPA) नाम का नेटवर्क लांच किया गया जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने के प्रयोग में लाया गया। सन 1971 में सबसे पहला Email Ray Tomlinson ने भेजा था। जैसे जैसे इसके फायदे का पता चलता गया वैसे वैसे ही इसका इस्तेमाल बढता गया। भारत में इन्टरनेट 80 के दशक मे आयासबसे पहले सन 1969 में अमेरिका के रक्षा विभाग में  Advance Research Project Agency (ARPA) नाम का नेटवर्क लांच किया गया जिसका प्रयोग गुप्त सूचनाओ को भेजने के प्रयोग में लाया गया। सन 1971 में सबसे पहला Email Ray Tomlinson ने भेजा था। जैसे जैसे इसके फायदे का पता चलता गया वैसे वैसे ही इसका इस्तेमाल बढता गया।

इंटरनेट कैसे काम करता है

इंटरनेट Optical Fiber Cables के माध्यम से काम करता है।  यह केबलें समंदर के अंदर से निकाली गयी हैं जो विश्व में डाटा को भेजतीं हैं।
इस केबलों को हम जाल कहते है।

इंटरनेट के कितने भाग हैं

इंटरनेट तीन भागों में बाटा हुवा है।
1. सर्फ़ वेब/Sarf Web
2. डीप वेब/Deep Web
3. डार्क वेब/Dark Web

इंटरनेट के फ़ायदे और नुसकान?

इंटरनेट की सहायता से आप घर बैठे: Recharge । Bill Pay । Ticket Booking । Shoping । Movie । Songs । Gaming । और बहुत कुश कर सकते हैं। 
दूसरी तरफ देखा जाये तो इसके नुसकान भी है। कुछ लोग इसके आदी हो जाते है और दिन भर इससे चिपके रहते है जिससे उनकी आँखों की रौशनी कम हो जाती और इंटरनेट से गंदी गंदी फ़िल्में और फ़ोटो देखकर उनके दिमांग पे बहुत बुरा असर पड़ता है।  साथ में याद्दाश्त को भी बहुत प्रभावित करता है। साथ ही इन्टरनेट का इस्तेमाल करने से वायरस का भी खतरा रहता और बहुत से हैकर आपकी निजी जानकारी को भी चुरा लेते है जो आपके लिए हानिकारक हो सकती है। 

No comments